Different Types of Steel Rule And Rule|रूल और विभिन्न प्रकार के स्टील रूल

क्या आप जानना चाहते हो रूल और विभिन्न स्टील रूल के प्रकार ? तो ये Article आपके लिए बहुत Important है। इसे पढ़ने के बाद आपको आपके सवालों के जबाव मिल जायेंगे।

रूल और विभिन्न स्टील रूल के प्रकार का वर्णन नीचे दिया गया है।

  1. रूल (Rule) – यह लकड़ी अथवा धातु का बना एक मापक उपकरण है। यह जिस पदार्थ का बना होता है उसी पदार्थ के नाम पर इसका नाम पड़ता है। जैसे इस्पात का रूल, लकड़ी का रूल व पीतल का रूल आदि। प्रत्येक रूल पर निशान भी एक प्रकार के नहीं होते। प्रत्येक कंपनी का अपना मानक संयोजन होता है जिसके अनुसार कंपनियाँ रूल पर इंच अथवा सेमी. के भागों को चिह्नित करती हैं।
  2. स्टील रूल (Steel Rule) – यह एक माप उपकरण है जिसे स्टेनलेस स्टील, स्प्रिंग स्टील व हाई कार्बन स्टील से बनाया जाता है। इसका प्रयोग वर्कशॉप में जॉब अथवा कार्य का माप लेने या माप की जाँच करने के लिए किया जाता है। इस पर इंच एवं सेमी. के निशान बने होते हैं। इंच को 1/8, 1/16, 1/32 व 1/64 के बराबर भागों में एवं सेंमी को 1 मिमी. व 1/2 मिमी. में विभाजित किया जाता है। स्टील का इसकी लंबाई के अनुसार लिया जाता है जैसे 6 इंच 12 इंच और 15 सेमी से 30 सेमी. आदि।
  3. मानक स्टील रूल (Standard Steel Rule) – यह एक प्रकार का साधारण स्टील रूल ही है जिसका अधिकतर प्रयोग वर्कशॉप में किया जाता है। इस पर इंच एवं सेमी. में निशान अंकित रहते हैं। इस स्टील रूल द्वारा कम-से-कम 1/64 इंच या 1/2 मिमी. तक का माप लिया जा सकता है। इसी कारण से यह स्टील रूल सामान्य कार्यों के लिए बहुत ही उपयोगी है। ये प्रायः 6 इंच से 48 इंच और 15 सेमी. से 120/ सेमी. तक पाए जाते हैं परंतु 6 इंच से 12 इंच और 15 सेमी. से 30 सेमी. साइज़ वाले स्टील रूल अधिक प्रयोग किए जाते हैं।
  4. लचीला स्टील रूल (Flexible Steel Rule) – यह स्टील रूल देखने में मानक स्टील रूल की तरह ही होता है। इसे स्प्रिंग स्टील की पहली पत्ती से बनाया जाता है जिसके कारण इसमें लचक अधिक होती है। इसका अधिकतर प्रयोग वक्र आकृति (Curved) Shape) वाले कार्यों की माप लेने के लिए किया जाता है। ये प्रायः 6 इंच या 15 सेमी. लंबाई में पाए जाते हैं। कार्य के अनुसार इससे अधिक लंबाई के लचीले स्टील रूल भी होते हैं। यह लगभग 1/64 इंच मोटा व 1/2 इंच चौड़ा बनाया जाता है।
  5. नैरो स्टील रूल (Narrow Steel Rule) – इस स्टील रूल की चौड़ाई मानक स्टील रूल की अपेक्षा कम रखी जाती इसकी चौड़ाई प्राय: 5 मिमी. होती है जबकि मानक स्टील रूल की 19 मिमी. रखी जाती है। इसका अधिकतर प्रयोग पतली नाली या कम चौड़े खाँचों (Groove) की माप लेने के लिए किया जाता है। ये प्राय: 12 इंच या 30 सेमी. लंबाई तक पाए जाते हैं। ये भी मृदुकृत (Tempered) स्टील के बने होते हैं। इनका केवल एक ही किनारा चिह्नित रहता है।
  6. हुक रूल (Hook Rule) – इस प्रकार के स्टील रूल के एक सिरे पर एक हुक लगा होता है और इसी कारण से इसे हुक रूल कहते हैं। हुक के कारण इसके द्वारा किसी भी छेद या पाइप के अंदर के किनारों का आसानी से माप लिया जा सकता है। इनका प्रयोग भीतरी कैलीपर्स व विभाजनी (Divider) पर रीडिंग (Reading) सैट करने के लिए भी किया जाता है। ये प्रायः 12 इंच या 30 सेमी. लंबाई तक पाए जाते हैं। संकीर्ण हुक रूल से 10 मिमी. चौड़े छेद में भी माप ले सकते हैं।
  7. ‘की’ सीट रूल (Key Seat Rule) – यह एंगल – आयरन की आकृति का बना हुआ एक रूल है। यह दो रूलों को 90° के कोण पर जोड़कर बनाया जाता है। एक रूल सादा होता है और दूसरे रूल का एक किनारा ढलानदार (तिरछा) (Bevel) रहता है जिस पर इंच और उसके भागों के चिह्न अंकित रहते हैं | इस पर इंच को 32 और 64 भागों में विभाजित किया होता है। यह एक जोड़ा होता है। दोनों क्लैंपों में समान दूरी पर समान गहराई के दो खाँचे कटे होते हैं। दोनों क्लैंपों के ऊपर एक-एक नर्ल किया हुआ स्क्रू लगा रहता है। मानक स्टील रूल को खाँचे में फिट करके नर्ल किए स्क्रूओं को कस देने पर यह व्यवस्था की सीट रूल का कार्य करती है
  8. छोटा रूल (Short Rule) – यह छोटे-छोटे रूलॉ का एक सैट होता है जिसमें 1/4″, 3/8″, 1/2″, 3/4″ व 1″ लंबाई की पत्तियाँ होती हैं। इसी प्रकार से मीट्रिक प्रणाली में यह सैट 5 से 25 मिमी. लंबाई तक की पत्तियों में मिलता है। ब्रिटिश प्रणाली में 1 इंच के 32वें भाग के निशान अंकित रहते हैं। इन पत्तियों को होल्डर में पकड़कर काम में लाते हैं। इसे तंग जगहों की माप लेने के लिए बनाया गया है। जब खाँचे (Groove) या दो भागों के बीच किसी छोटे हिस्से की माप लेनी होती है तो इसे विशेषकर झिरी, छोटे कंधे (Shoulder) वाले जॉब, चाबी घाट झिरी की चौड़ाई आदि के मापने के काम में लाया जाता है।
  9. स्टील टेप रूल (Steel Tape Rule) – यह एक लचीला (Flexible) रूल है। इससे लंबी दूरी को भी मापने में सुविधा रहती है। यह अधिकतर 1/2″ चौड़ा और 72″ लंबा होता है। पहले 6″ को छोड़कर पूरी लंबाई में इंच के 16 भाग किए हुए रहते हैं।
  10. स्टील टेप (Steel Tape) – यह भी स्टील टेप रूल जैसा होता है परंतु उससे अधिक लचीला (Flexible) होता है। मुख्यतः लंबी दूरी का माप लेने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। इस पर इंच के भाग के निशान अंकित रहते हैं। इस पर फुट का भी नंबर अंकित रहता है। यह 3/8 इंच चौड़ा तथा 25 से 100 फुट तक लंबा होता है।
  11. फोल्डिंग स्टील रूल (Folding Steel Rule) – इसका प्रयोग अधिकतर बढ़ईशाला (Carpentary Shop) में किया जाता है। इसे खोलकर 6 फुट लंबाई तक बढ़ाया जा सकता है जो कि बंद अवस्था में 6 इंच लंबा हो जाता है।
  12. संकुचन रूल (Shrink Rule) – इस प्रकार का – स्टील रूल मानक स्टील रूल की तरह का ही होता है। अंतर केवल इतना होता है कि इसके इंच वाले निशान मानक (Standard) इंच से कुछ बड़े होते हैं। से ये निशान कार्य के अनुसार 1/16″ से 7/16″ प्रति फुट तक बड़े रखे जाते हैं। इस प्रकार के रूल का अ कतर प्रयोग पैटर्न मेकर द्वारा किया जाता है। पैटर्न से जो साँचा (Mould) बनाया जाता है उसमें पिघली हुई धातु जब भरी जाती है तो वह लाल गरम होती है। साँचे में भरने के बाद जब धातु ठंडी होती है तो वह कुछ सिकुड़ जाती है।
  13. स्केल (Scale) – देखने में स्केल भी रूल जैसा ही प्रतीत होता है। इस पर भी रूल की तरह बराबर दूरी पर निशान अंकित होते हैं परंतु इंच और उसके भागों के निशान सही दूरी पर नहीं होते। ये सही माप से कम या अधिक दूरी पर होते हैं, स्केल भी दो प्रकार के होते हैं,मीट्रिक व ब्रिटिश तीसरे किनारे पर चौथाई साइज के निशान अंकित होते हैं। स्केल का प्रयोग अधिकतर मानचित्र या ड्राइंग बनाने के लिए ड्राफ्ट्मैन द्वारा किया जाता है।

सावधानियाँ (Precautions) –

  1. स्टील रूल को कभी भी कटिंग टूल्स के साथ मिलाकर नहीं रखना चाहिए।
  2. स्टील रूल को कभी भी पेचकस की जगह प्रयोग नहीं करना चाहिए।
  3. स्टील रूल को हमेशा साफ रखना चाहिए ताकि माप लेते समय उसके निशान साफ-साफ दिखाई दे सकें।
  4. स्टील रूल को समय-समय पर हल्का तेल लगाते रहना चाहिए।

Table of Contents

निष्कर्ष –

मैं आशा करता हूँ कि आपने मेरा यह आर्टिकल अच्छे से पढ़ा होगा और यह समझ लिया होगा कि रूल और विभिन्न स्टील रूल के प्रकार का वर्णन
अगर आपको मेरा यह Article Helpful लगा हो तो इसे जरूरतमंद लोगों के साथ Share कीजिये तथा अगर इस Article में आपको कोई बात समझ न आयी हो तो आप Comment कर सकते हो।

Leave a Comment