Measurement In Hindi

माप लेने की विधियाँ (Measuring Methods) :

किसी जॉब या कार्य की लंबाई, मोटाई, चौड़ाई व ऊँचाई का माप निम्नलिखित तीन विधियों से लिया जा सकता है –

  1. प्रत्यक्ष माप (Direct Measurement) – इस विधि में किसी जॉब या कार्य के माप सीधे ही स्टील रूल (Steel Rule), वर्नियर कैलीपर्स (Vernier Calipers), ऊँचाई गेज (Height Gauge), गहराई गेज (Depth Gauge) तथा माइक्रोमीटर (Micrometer) से मापी जाती है।
  2. अप्रत्यक्ष माप (Indirect Measurement) – इस विधि में किसी जॉब अथवा कार्य की माप पहले कैलिपर्स (भीतरी या बाहरी) की सहायता से ली जाती है और फिर इस माप का मान स्टील रूल से ज्ञात कर लिया जाता है।
  3. तुलनात्मक माप (Comparative Measurement ) – इस विधि में किसी जॉब की माप की जाँच किसी मास्टर जॉब की तुलना करके की जाती है।

किसी कोणीय जॉब (Angular Job) के माप तथा किसी तापमान के माप की व्याख्या कीजिए।

कोणीय माप (Angular Measurement ) – ब्रिटिश प्रणाली में कोण का माप लेने के लिए निम्नलिखित इकाइयाँ प्रचलित हैं –

  1. डिग्री (Degree) – किसी वृत्त को 360 भागों में विभाजित करके प्रत्येक भाग को डिग्री मान लिया गया है। यदि किसी वृत्त को चार भागों में विभाजि किया जाए तो प्रत्येक भाग में 90 डिग्रियाँ होंगी तथा इस प्रकार से प्राप्त प्रत्येक चौथे भाग को समकोण कहते हैं। प्रत्येक डिग्री को 60 बराबर भागों में बाँटा गया है, जिसके प्रत्येक भाग को मिनट कहते हैं। फिर प्रत्येक मिनट को 60 बराबर भागों में बाँटा गया है, जिसके प्रत्येक भाग को सेकिंड (Second) कहते हैं अत: 1 समकोण 90 डिग्री (90°), 1 डिग्री 60 मिनट (60), 1 मिनट 60 सेकिंड (60″)।
  2. रेडियन (Radian) – रेडियन वह कोण है जो किसी वृत्त के केंद्र (Centre) पर त्रिज्या (Radius) केबराबर लंबाई के चाप से बनता है। 1 समकोण 90 डिग्री (90°), 1 डिग्री 60 मिनट (60), 1 मिनट 60 सेकिंड (60″)। 2. रेडियन (Radian) – रेडियन वह कोण है जो किसी वृत्त के केंद्र (Centre) पर त्रिज्या (Radius) के बराबर लंबाई के चाप से बनता है। 1 रेडियन 57.3 डिग्री के लगभग होता है।

तापमान का माप (Temperature Measurement) –

तापमान किसी वस्तु की तापीय अवस्था का संख्या सूचक है। वास्तव में तापमान वह संख्या है जो किसी माने हुए पैमाने पर वस्तुओं के ताप की स्थिति बताती है। तापमान के माप की इकाई भी डिग्री होती है। तापमान के माप के लिए जिस मापक यंत्र (Measuring Instrument) का प्रयोग किया जाता है उसे ताप मापी (Thermometer) कहते हैं। माप के अनुसार थर्मामीटर तीन प्रकार के होते हैं : (1) फारेनहाइट, (2) सेंटीग्रेड तथा (3) रीयूमर नोट: इंजीनियरी क्षेत्र में फारेनहाइट तथा सेंटीग्रेड थर्मामीटर का ही प्रयोग किया जाता है।

फारेनहाइट (Fahrenheit) –

इस पैमाने (Scale) में पानी का हिमांक (Freezing Point) 32° और क्वथनांक (Boiling Point) 212° होता है और इन दोनों बिंदुओं के बीच की दूरी को 180 बराबर भागों में बाँट दिया जाता है। प्रत्येक भाग अंश (डिग्री) कहलाता है। इस स्केल पर पढ़े गए तापमान को लिखते समय उसके मान के बाद F लिखकर प्रकट करते हैं जैसे 38°F है।

सेंटीग्रेड (Centigrade) –

इस स्केल के अनुसार पानी का हिमांक 0° और क्वथनांक 100° होता है और इन दोनों चिह्नों के बीच की दूरी को 100 बराबर भागों में बाँट दिया जाता है। प्रत्येक भाग अंश (डिग्री) कहलाता है। इस स्केल पर पढ़े गए तापमान को लिखते समय उसके मान के बाद C लिखकर प्रकट करते 32 हैं, जैसे 32°C |

फारेनहाइट और सेंटीग्रेड स्केलों में संबंध –

स्पष्ट है कि सेंटीग्रेड का 0° = 32° फारेनहाइट

सेंटीग्रेड का 100° = 212 – 32 = 180° फारेनहाइट

100°C = 180°F

1°C – 180/100 = 9/5°F …..(1)

F = 1°C

1°F = 5/9° C …..(2)

1°C = 9/5°F ,

1°F = 5/9° C

सेंटीग्रेड स्केल से लिए हुए मान को फारेनहाइट में बदलने के लिए सेंटीग्रेड के मान में 9/5 का गुणा करके 32° जोड़ देंगे, चूँकि 32° इसका हिमांक होता है। वैसे ही फारेनहाइट स्केल से लिए गए मान को सेंटीग्रेड में बदलते समय पहले फारेनहाइट के मान में से 32 कम कर देंगे और फिर उस घटकर आई संख्या में 5/9 से गुणा करके गुणनफल द्वारा सेंटीग्रेड स्केल का मान प्राप्त कर लेंगे। गणना को सूत्र की सहायता से नीचे दिखाई गई विधि से किया जा सकता है –

F = ( C × 9/5) + 32 तथा C = (F-32) 5/9

निष्कर्ष –

मैं आशा करता हूँ कि आपने मेरा यह आर्टिकल अच्छे से पढ़ा होगा और यह समझ लिया होगा कि माप की विधियाँ, कोणीय जॉब के माप तथा तापमान के माप व उनके सम्बन्ध ? अगर आपको मेरा यह Article Helpful लगा हो तो इसे जरूरतमंद लोगों के साथ Share कीजिये तथा अगर इस Article में आपको कोई बात समझ न आयी हो तो आप Comment कर सकते हो।

Leave a Comment