माप, माप के प्रकार, माप की प्रणाली तथा माप की इकाइयाँ | Measurement, Types of Measurement, System of Measurement and Units of Measurement

आपने बहुत बार या हो सकता है आप पहली बार माप के बारे में पढ़ रहे हो। क्या आप जानना चाहते हो माप, माप के प्रकार, माप की प्रणाली तथा माप की इकाइयाँ क्या होता है ? तो ये Article आपके लिए बहुत Important है। इसे पढ़ने के बाद आपको आपके सवालों के जबाव मिल जायेंगे।

माप (Measurement)

कार्यशाला में कार्य करते समय जॉब को मापना आवश्यक है जिससे की कारीगर अपनी दक्षता के अनुसार सही औजार का प्रयोग करके जॉब को सही साइज एवं आकार का बना सके। सभी प्रकार के निर्मित कार्यो मे सबसे पहले उसका माप लेना आवश्यक होता है। अर्थात माप पर कारखाने का सारा कार्य निर्भर करता है।

माप के प्रकार (Types Of Measurement) माप मुख्यतः निम्नलिखित प्रकार की होती है –

  • रेखीय माप (Linear Measurement) – जो माप सीधी रेखा मे मापे जाते है उसे रेखीय माप कहते है। यह माप प्राय: (Steel rule) स्टील रूल, (Vernier Caliper) वेर्नियर कैलिपर, (Height gauge) हाइट गेज , (Depth Gauge) गहराई गेज, तथा (Micrometer) माइक्रोमीटर से मापे जाते है|
  • कोणीय माप (Angular Measurement) – दो सीधी रेखाओ को आपस मे काटने वाले माप को कोणीय माप कहते है। कोणीय माप प्राय: कोण चांदे (Angle Protractors), वेर्नियर बेवल चांदे (Vernier Bevel Protractor) और साइन बार (Sine Bar) आदि से लिया जाता है।
  • त्रिज्या माप (Radial Measurement) – किसी जॉब की गोलाई में माप लेने को त्रिज्या माप कहते है। इस प्रकार के माप प्राय: रेडियस गेज (Radius Gauge) व रिंग गेज (Ring Gauge) आदि से मापे जाते है |
  • समतल सतह की माप (Plain Surface Measurement) – ये वो माप है जिनमे जॉब की समतलता मापी जाती है। इस प्रकार की माप की जाँच करने के लिए प्राय: सीधे किनारे (Straight Gauge), सरफेस गेज (Surface Gauge) एवं डाइल टेस्ट इंडिकेटर (Dial Test Indicator) आदि का प्रयोग किया जाता है |

माप की कितनी प्रणालियाँ प्रयोग में लाई जाती हैं ? इनका परस्पर क्या सम्बन्ध है ?

निम्नलिखित दो मानक इकाइयाँ (Units) प्रयोग में लाई जाती हैं।

1. ब्रिटिश प्रणाली (British System) या एफ.पी.एस.(F.P.S.) प्रणाली

यह प्रणाली पहले हमारे देश में भी प्रचलित थी। इसे फुट, पौंड व सैकिंड प्रणाली भी कहते हैं। ब्रिटिश मानक संस्था की स्थापना सन् 1855 में हुई और तभी से यह प्रणाली प्रचलित हैं परंतु अब ब्रिटेन ने भी मीट्रिक प्रणाली अपना ली है।लम्बाई का माप लेने के लिए ब्रिटिश प्रणाली में माप की इकाई गज (Yard) है। कार्य की सुविधा के लिए गज को निम्नलिखित भागों में बाँटा गया है –

1 गज 3 फुट तथा 1 फुट 12 इंच

1 इंच के 8, 16, 32 और 64 भाग कर दिए जाएँ तो इंच के आठवें भाग को सूत और 64वें भाग को चूल कहते हैं।

8 सूत

1 सूत 8/16 चूल

ब्रिटिश प्रणाली में माप लेते समय सूत के अंशों ( 1/8, 1/32, 1/64) का प्रयोग अधिकतर किया जाता है, जिसका विवरण निम्न प्रकार है –

(a) 8 के अंक के ऊपर (अंश) का जो अंक होता है उतना ही सूत मान लिया जाता है। जैसे

1/8″= 1 सूत, 3/8″ = 3 सूत, 5/8″ = 5 सूत , 7/8″ = 7 सूत।

(b) यदि 16 के अंक के ऊपर (अंश) का जो अंक होता है तो उस अंक का आधा करने पर सूत में माप प्राप्त हो जाता है। जैसे –

1/16- 1/2 सूत, 3/16- 1½ सूत,

5/16″ 2 सूत, 7/16″ 3½ सूत

9/16 – 4½ सूत, 11/16″ 5½ सूत

13/16″ 6% सूत, 15/16″ 7½ सूत |

(c) यदि 32 के अंक के ऊपर (अंश) का जो अंक होता है तो अंक को 4 से भाग देने पर सूत में माप प्राप्त होता है। जैसे

1/32″ = 1/4 सूत, 3/32″ – 3/4 सूत,

5/32″ – 1½ सूत (सवा सूत),

9/32″ – 2» सूत (सवा दो सूत),

15/32″ = 3% सूत (पौने चार सूत),

23/32″ – 5% सूत (पौने छः सूत) |

(d) यदि 64 के अंक के ऊपर (अंश) का जो अंक होता है तो उस अंक को 8 से भाग करने पर सूत में माप प्राप्त होता है। जैसे

9/64″ = 1+ सूत, 13/64″ 1 सूत,

33/64″ = 4 सूत आदि।

(2) मीट्रिक प्रणाली (Metric System) या सी. जी. एस (C.GS.) प्रणाली

इस प्रणाली को हम आजकल प्रयोग में लाते हैं। फ्रांस की राजधानी पेरिस में बाट एवं माप के अंतर्राष्ट्रीय वा कार्यालय में O°C तापमान पर प्लेटीनम इरेडियम की एक छड़ रखी हुई है जिस पर बने दो चिह्नों के बीच की दूरी को मानक मीटर माना गया है। विभिन्न देशों की राजधानियों में मानक मीटर के प्रारूप रखे हुए हैं। हमारे देश भारत में इसका एक प्रारूप छड़ राष्ट्रीय भौतिक विज्ञान अनुसंधान प्रयोगशाला (National Physical Laboratory) दिल्ली में रखी हुई है, जिस पर बने दो चिह्नों के बीच की दूरी को मानक मीटर माना जाता है। मीट्रिक प्रणाली को एम. के. एस. प्रणाली (M.K.S. System) भी कहते हैं।

इस प्रणाली में लंबाई की इकाई सेंटीमीटर, भार की इकाई ग्राम तथा समय की इकाई सैकिंड होती है।

1 मीटर 100 सेंटीमीटर

1000 मिलीमीटर (1 सेमी. 10 मिमी.)

1 मि.मी. = 1000 माइक्रोन

ब्रिटिश तथा मीट्रिक मापों में संबंध (Relation with British and Metric Measuring)

1 इंच = 25.4 मिमी. = 2.54 सेमी.

1 फुट 1 गज – 30.48 सेंटीमीटर 0.3048 मीटर – 0.914 मी, 1 मिमी 0.039 इंच

1 सेमी. = -0.394 इंच , 1 मी = 11.39.37 इंच

= 1.094 गज

नोट :- ध्यान रहे कि M.K.S. प्रणाली व C.GS.प्रणाली को परस्पर समायोजित कर दिया गया है।

1 किलोमीटर = 10 हैक्टमीटर

1 हैक्टामीटर 10 डेकामीटर

1 डेकामीटर =10 मीटर

1 मीटर = 10 डेसीमीटर

1 डेसीमीटर = 10 सेंटीमीटर

1 सेंटीमीटर = 10 मिलीमीटर

कोण को मापने की इकाइयाँ

कोण को डिग्री में भाषा व लिखा जाता है। अतः हम किसी भी वृत्त को 360° में बाँट लेते है जिसका प्रत्येक भाग 19 के बराबर माना जाता है। इसके बाद प्रत्येक डिग्री को 60 बराबर भागों में बांट करके उसके हर भाग को मिनट के नाम से जानते हैं। अंत में एक मिनट के फिर 60 भाग करके उससे होने वाले प्रत्येक भाग को एक सेकेंड का नाम देते हैं।

एक वृत्त = 360 डिग्री

एक डिग्री = 60 मिनट

एक मिनट = 60 सेकंड

उपरोक्त को डिग्री, मिनट तथा सेकंड में प्रदर्शित करने वाले चिह्न –

डिग्री (0) चिह्न अंक के ऊपर लगाकर डिग्री माप दर्शाते हैं।

मिनट = (‘) चिह्न अंक के ऊपर लगाकर मिनट माप मिनट दर्शाते हैं।

सेकंड = (“) चिह्न अंक के ऊपर लगाकर सेकंड माप दर्शाते हैं।

जैसे-25 डिग्री, 40 मिनट 5 सेकंड को निम्नलिखित विधि से प्रदर्शित करते हैं। (25° 40′ 5″) I

मिमी. को इंच तथा इंच को मिमी. में बदलना –

साधारणतया हम मिमी. से इंच में तथा इंच से मिमी. में माप को बदलने के लिए निम्नलिखित सूत्रों का प्रयोग करते हैं –

  1. मिमी. x 5/127 इंच या (मिमी. माप + 25.4)
  2. इंच x 127 = मिमी. या (इंच की माप दशमलव में × 25.4)।

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूँ कि आपने मेरा यह आर्टिकल अच्छे से पढ़ा होगा और यह समझ लिया होगा कि माप क्या है? माप क्या होता है? । माप के प्रकार, माप की प्रणाली तथा माप की इकाइयाँ ।
अगर आपको मेरा यह Article Helpful लगा हो तो इसे जरूरतमंद लोगों के साथ Share कीजिये तथा अगर इस Article में आपको कोई बात समझ न आयी हो तो आप Comment कर सकते हो।

FAQ : माप, माप के प्रकार, माप की प्रणाली तथा माप की इकाइयाँ

Internet पर Research करते समय मैंने देखा है कि माप क्या है माप की इकाइयाँ ? से Related लोगों के बहुत से Questions तथा Problems थी। जिनमें से मैंने अपने इस Article में 5 Important Questions के Answer दिए हैं। जो इस प्रकार हैं ;

Q. माप का क्या महत्त्व है ?

Ans. मशीनों के पुर्जे बनाने के लिए एक परिमाणात्मक ज्ञान के लिए माप की आवश्यकता होती है। माप के लिए एक मानक मान लेते हैं जिसके आधार पर उस वस्तु की माप ली जाती है।

Q. मापन की M.K.S. की प्रणाली से क्या अभिप्राय है ?

Ans. M.K.S. प्रणाली से अभिप्राय है

M= मीटर लंबाई में, K = किलोग्राम द्रव्यमान में, S = सैकिंड समय में। नोट :- आजकल C.G.S. प्रणाली व M.K.S. प्रणाली परस्पर समायोजित हैं।

Q. F.P.S. प्रणाली से आप क्या समझते हैं ?

Ans- F.P.S. प्रणाली को ब्रिटिश प्रणाली भी कहते हैं। इसका अर्थ है

F फुट लम्बाई में,

P – पाँड तोल में और

S सैकिंड समय में।

Q. माप इकाई (Measuring Unit) किस पर निर्भर करता है ?

Ans – कार्यशाला में पुर्जों का निर्माण करने के लिए उन्हें किसी विशेष माप में बनाया जाता है। अतः पुर्जों के माप की शुद्धता मापी यंत्रों तथा कारीगर की कार्यकुशलता पर निर्भर करती है।

Leave a Comment